Vastu Shanti Paddhati
आप लोगों की मेरे ऊपर असीम दया-दृष्टि है, जो कि आप लोगोंने मेरी लिखित पुस्तकें हाथों हाथ अपना कर मुझे प्रोत्साहित किया है। अतः इसी प्राशा से उत्साहित होकर वास्तुशान्ति-पद्धति नाम की यह पुस्तिका आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ । इसमें वास्तुशान्ति के अलावा गृह-वेश प्रयोग, कुलदेवतास्थापन विधि, हनुमत्ञ्जन तथा ध्वजारोपण आदि विषय भी दिये गये हैं । प्रस्तुत पुस्तक की विशेष उपयोगिता तो इसी से सिद्ध है कि इनने अल्प समय में ही इसका द्वितीय संस्करण प्रकाशित करना पड़ रहा है।
आशा है, आप लोग मेरी अन्य पुस्तकों की भाँति प्रस्तुत पुस्तक को भी अग्ना कर लेखक तथा प्रकाशक का उत्साह बढ़ायेगे ।
Reviews
There are no reviews yet.