ऐसे असंख्य माता – पिता हैं जो अपने पुत्र या पुत्री के विवाह के लिए बहुत चिंतित रहते हैं l जब भी उनमे से किसी के विवाह की बात चलती है तो कोई न कोई बाधा उपस्थित हो जाती है और सम्बन्ध नहीं बन पाता है l बहुत से युवा तो इस बात से निराश हो जाते हैं l उनके चेहरों पर उदासी एवं मायूसी व्याप्त हो जाती है l नज़र दोष इसका एक विशेष कारण हो सकता है l कई युवक युवती अधिक सुन्दर होते हैं और रिश्ते के समय किसी अज्ञात दोष के शिकार हो जाते हैं , इस कारण उनका सम्बन्ध नहीं बन पाता है और यह सिलसिला आगे भी चलता रहता है l इसका कारन है नज़र दोष का कायम रहना l यहाँ हमने ऐसे कुछ उपाय बतलाये हैं , जिनके करने से समस्त प्रकार के दोष का निवारण होकर विवाह की बाधाएं समाप्त हो जाती हैं l किन्तु उनका प्रयोग करने से पहले यह देख लेना भी आवश्यक है कि कुंडली में विवाह योग है भी या नहीं ? यदि विवाह योग है और नज़र दोष व्याप्त है तो निम्नलिखित टोटकों के उपाय करके मनवांछित वर या कन्या की प्राप्ति की जा सकती है।
Reviews
There are no reviews yet.