Praarambhik Phalit Jyotish
ज्योतिष शास्त्र ब्रह्माण्ड में उपस्थित उन तत्वों का वैज्ञानिक तथा गणितीय अध्ययन है जिनके द्वारा हमारी दैनिक जीवन शैली तथा प्रकृति की संरचना प्रभावित होती है। अंतरिक्ष में प्रसारित असंख्य ग्रह, नक्षत्र तथा धूमकेतुओं का एक जटिल परंतु व्यवस्थित तंत्र ही हमारा ब्रह्माण्ड है। अनगिनत आकाशगंगाओं का समूह जो रात को आकाश में एक छोर से दूसरे छोर तक एक पथ के रूप में दिखाई पड़ता है और आकाशगंगा के नाम से जाना जाता है, इसीतरह इसी ग्रह, नक्षत्र तंत्र का एक छोटा सा समूह हमारा सौर परिवार है जिससे सूर्य तथा सूर्य के चारों ओर एक निश्चित कक्षा में भ्रमण करने वाले नौ ग्रहों के साथ-साथ उनके उपग्रह भी हैं ये सभी ग्रह सूर्य के ही सहचर हैं।
एक मार्ग में विभिन्न ग्रहों के भ्रमण का भी एक निर्धारित समय है। एक निश्चित समयं के पश्चात अंतरा आण्विक ऊर्जा में कमी के कारण इन ग्रहों से उपग्रहों की रचना होती है। जिस प्रकार पृथ्वी के पास चंद्रमा रूपी एक ही उपग्रह है, उसी प्रकार मंगल के पास दो तथा शनि के पास दस उपग्रह हैं। ये सभी उपग्रह भी एक निर्धारित समय में ग्रह के चारों ओर एक मार्ग में भ्रमण करते हैं।
Reviews
There are no reviews yet.