जैमिनी ज्योतिष पद्धति एक अनूठी और आकर्षित करने वाली पद्धति है l यह फलित ज्योतिष का अनुपम साधन है l जैमिनी और पराशरी ज्योतिष के समन्वय से हम कुण्डली का बहुआयामी विश्लेषण कर उत्तम फलित कर सकते है l जैमिनी सूत्रों को अनेक लेखकों ने भिन्न अर्थ लिए है और जैमिनी ज्योतिष का व्यवहारिक उपयोग नहीं हो पाया है l यह पुस्तक जैमिनी पद्धति का व्यवहारिक उपयोग सरलता से देती है l अनेक सूत्र प्रथम बार दिए गये है l प्रसिद्ध जैमिनी दशाये उदाहरण सहित दी गई है l अगला एक अध्याय में दी गई है और इसका फलित उदाहरण सहित दी गई है l जैमिनी के मूल सिद्धांत भी सरलता से वर्णित है l जैमिनी को सिखने में यह मदद करता है l पुस्तक में प्रत्येक विषय सिद्धांत क्रम से वर्णित है l
Reviews
There are no reviews yet.