Hasth Rekhao Ka Gahan Adhyan
हस्तरेखा विज्ञान हाथ की बनावट में भी पाया जाता है। हाथ की अंगुलियों के नीचे पर्वत होते हैं जो कि संख्या में सात हैं। इन पर्वतों के उठान और उनमें विभिन्न प्रकार के तालमेल से हम किसी व्यक्ति के चरित्र को भली भांति जान सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य वैज्ञानिक तरीके हैं जो मनुष्य के चरित्र को जानने में सहायक हो सकते हैं। उदाहरणार्थ हथेली का रंग, उसकी चमड़ी का रूखापन, नाखून, हथेली के पीछे उगने वाले बाल और उनमें प्रमुख है आदमी कुदरतन अपने हाथों को शरीर में किस प्रकार संजोकर रखता है, यह देखना जरूरी है जिसका हम अगले अध्यायों में वर्णन करेंगे।
Reviews
There are no reviews yet.