Yantra Shakti aur Sadhana
यन्त्र शक्ति और साधना यन्त्र विज्ञान को लेकर लिखी गई पहली प्रामाणिक पुस्तक है। जिसमें यन्त्र विज्ञान की सार्थकता व सत्यता को लेकर व्यापक प्रकाश डाला गया है। पुस्तक के प्रारम्भ में यन्त्र की परिभाषा, यन्त्र लेखन के नियम यन्त्रों की महिमा एवं विशेषता के बारे में प्रकाश डालते हुए विद्वान लेखक ने सारगर्भित सामग्री प्रस्तुत की है।
इस आर्थिक युग में सबको लक्ष्मी की आवश्यकता रहती है। लक्ष्मी प्राप्ति हेतु श्रीयन्त्र, कनकधारा यन्त्र, कुबेर यन्त्र, एवं कर्जनाशक मंगल यन्त्र विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। नवग्रह यन्त्र साधना एवं रत्न जड़ित लक्ष्मी यन्त्र, गजकेसरी यन्त्र के द्वारा लेखक के व्यावहारिक ज्योतिष ज्ञान का पता भी सहज में चल जाता है। बगुला यन्त्र नागपास यन्त्र मारुती यन्त्र एवं पागड़े जीत जैसे अत्यन्त प्राचीन यन्त्रों को नवीन उपलब्धि व सार्थकता के साथ प्रस्तुत करके एक नया शोध व चिन्तन प्रबुद्ध पाठकों हेतु प्रस्तुत किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान् लेखक डॉ. भोजराज द्विवेदी ने इस तथ्य को पहली बार उद्घाटित किया है कि किसी कागज या धातु पर लिख देने मात्र से यन्त्र काम नहीं करता अपितु मन्त्रों की तरह ही यन्त्रों को पूर्ण तपस्या के साथ सिद्ध करना पड़ता है। इस सन्दर्भ में सौन्दर्यलहरी के यन्त्रात्मक प्रयोग की अत्यन्त गोपनीय व गूढ़ विद्या के रहस्यों से पाठकों को पहली बार परिचय कराया गया है। प्राचीन पाण्डुलिपि से उद्धृत ये यन्त्र आज से सौ वर्ष पूर्व मैसूर विश्वविद्यालय के प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान ने विश्वविद्यालय के स्नातकों हेतु प्रकाशित किये थे। उसके बाद आम जनता जनार्दन विविध यन्त्रों के प्रयोग को पहली बार देख पायेंगे। यन्त्र-मन्त्र विज्ञान में सिद्धहस्त विद्वान् लेखक नौ पीढ़ियों से कर्मकाण्डी श्रीमाली ब्राह्मणों के गुरु पद पर आरूढ़ हैं।
अतः कर्मकाण्ड व यन्त्र-मन्त्र के क्षेत्र में वे स्वयं एक प्रमाण हैं। मन्त्र शक्ति और साधना, एवं तन्त्र शक्ति और साधना की बेहद मांग के पश्चात् यन्त्र विद्या प्रस्तुत पुस्तक को प्रकाशित करते हुए हमें अपार हर्ष व गर्व का अनुभव हो रहा है। इस पुस्तक में लगभग डेढ़ सौ यन्त्रों का सचित्र परिचय कराया गया है, तथा लेखक ने यह बतलाया है कि रत्नजड़ित यन्त्र ज़्यादा तेजी से काम करते हैं। आशा है कि प्रबुद्ध पाठक विद्वान् लेखक की अन्य पुस्तकों की तरह इस पुस्तक को भी अपने मन-मस्तिष्क में विशिष्ट स्थान देंगे।
Reviews
There are no reviews yet.