अयुर्वेद में रसशास्त्र को कितनी महत्ता है यह बात आजकल के प्रतिदिन के व्यवहार में आनेवालो रसचिकित्सा पद्धति के अनुसरण करनेवाले किसी से छिपी नहीं है। यही नहीं रसशास्त्र में धातुविद्या का भी विशद वर्णन पाया जाता है, जिसके लिए अभी वैद्यसमुदाय को बहुत कुछ करने को बाकी है। परन्तु चिकित्सा के लिए रसशास्त्र का अध्ययन-अध्यापन तथा क्रियात्मक प्रयोग करने पर कई बार यह कठिनाई उपस्थित हो जाती है। रसचिकित्सा में व्यवहार में आनेवाले खनिज- द्रव्यों का शोधन मारण आदि किस शास्त्र के अनुसार विधि से करने पर उत्तम गुणदायक हो सकता है
Reviews
There are no reviews yet.