इस रमलसार-प्रश्नावलीके देखने की यह रीति है कि, एक पांसा काठ का बना ले और उसमें एकसे लेकर चारतक संख्याके अंक लिखे १, २, ३, ४ और पहिले प्रश्न पूँछने वाला अपने मन में विचार ले फिर जिस किसी मनोरथ के लिये तीन बार पांसे को फेंके, जो अंक तीन बार पांसे के फेंकने से पड़े उन अंकों को क्रम से जोडे जैसा प्रश्नका उत्तर आवे उसको समझ ले ।
Reviews
There are no reviews yet.