PUKHRAJ (JYOTISH AUR RATNA)
नौ रत्नों में ‘पुखराज’ अत्यंत मंगलकारी है। जो हाथ में रखने पर वजनी लगे, स्निग्ध अर्थात चिकनी छवि वाला हो, स्वचछ हो अर्थात परत हित हो, मुलायम हो, खिले हुए फूल जैसी आभा रखता हो एवं घिसने पर जिसका रंग और अधिक निखरता हो, वह निश्चय ही शुभदायक व श्रेष्ठ पुखराज कहलाता है।
Reviews
There are no reviews yet.