मैं उन हजारों भारतीयों तथा पाश्चात्य देशों के लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा रखा है और मुझे कुछ ऐसे विवरण बताए हैं जिनके बगैरशायद वह सूक्ष्मदृष्टि मुझे नहीं मिल पाती जिससे मैं ज्योतिषीय योगों के कुछ नए अर्थ लगा पाया हूं । कुछ अमेरिकी युवकों ने नशीले पदार्थों का सेवन तथा समलैंगिक सम्बन्ध बनाने की अपनी आदतों के बारे में मुझे बताया कि क्यों और कैसे उन्हें इनकी लत पड़ी और आखिरकार क्यों उन्होंने यह महसूस किया कि जीवन का अर्थ कुछ अलग ही है।
पी.एस.पी.एस. के अन्तर्गत विभिन्न कुंडलियों का विवेचन करके मुझे जीवन में ज्योतिष का बेहतरीन अनुभव मिला है। इन कुंडलियों को मैंने घर-परिवार, काम-कारोबारऔरआध्यात्मिकविचार के नजरिये से देखा है। सबसे पहले किसी व्यक्ति के जीवन में माता-पिता का प्रभाव(पॅरेन्टल इफ्लूएंस) देखा जाता हैं जिसे आप घर-परिवार का असर कह सकते हैं । इसके बाद यौनाकर्षण(सेक्स लाइफ) की बारी आती है। इसके चलते-चलाते ही व्यक्ति के व्यावसायिक जीवन(प्रोफेशन) की शुरुआत भी हो जाती है। आखिर में जीवन की शाम आते-आते आध्यात्मिक रुझान या जीवन का सत्य(स्पिरिचुअल क्वेस्ट) जानने की खोज शुरू होती है।
Reviews
There are no reviews yet.