जन्म पत्री निर्माण के संबंध में एक ऐसी पुस्तक की आवश्यकता, मैं महसूस कर रहा था, जो जन्म पत्री निर्माण की समस्त बारीकियों को समझाने का प्रयत्न करे।
ज्योतिष शास्त्र विश्व का प्राचीनतम शास्त्र है, जिसके माध्यम से भविष्य की अंधेरी कोठरियों में झांका जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से हम अपने भविष्य को संवार सकते हैं, किन्तु भविष्य संवारना तभी सम्भव है जब सही जन्म पत्री का निर्माण हो। सटीक जन्म पत्री निर्माण तभी संभव है जब हमें जन्म पत्री निर्माण संबंधी सही ज्ञान हो।
प्रस्तुत पुस्तक “जन्म पत्री निर्माण” मेरा ऐसा ही एक प्रयत्न है, जिसमें मैंने प्रथम राशियों और ग्रहों का आवश्यक ज्ञान तत्पश्चात् जन्म पत्री निर्माण की समस्त गणित उदाहरणों सहित सरल व सहज ढंग से समझाने का प्रयास किया है।
मैंने इस पुस्तक में प्रयत्न किया है कि साधारण पढा-लिखा व्यक्ति भी इस पुस्तक को पढ़ने के बाद स्वयं जन्म पत्री निर्माण कर सके। मेरा यह प्रयास सफल तभी होगा जब पाठक इस पुस्तक का लाभ अधिक से अधिक उठा सकेगें।
Reviews
There are no reviews yet.