Varshphal Awam Bhavishya
इस पुस्तक में हमारी चर्चा वर्षफल के बनाने तथा उससे फलित करने की विधि से सम्बंधित होगी I वर्षफल अपने आप में एक पूर्ण शास्त्र होते हुए भी जन्म कुंडली पर आधारित है I यह भी ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण तथा विशाल अंग है Iइसका ज्ञान प्राप्त करने के लिए ज्योतिष का ज्ञान (पाराशर पद्धति से ) होना आवश्यक है I इसका कुंण्डली तथा जन्म तिथि, समय, स्थान,ग्रहो के अंशादि का होना भी अनिवार्य है I
वर्षफल से व्यापार सम्बन्धी, नोकरी सम्बन्धी ,स्थानातरण, पदच्युति तथा पदोन्नति, संतान उत्त्पति, स्वास्थ्य आदि की जानकारी प्राप्त की जाती है Iताजिक शब्द तुर्की भाषा के शब्द ताज़ी का अपभ्रंश है I ताज़ी का अर्थ घोड़ा होता है जो की उस समय का सबसे तेज़ चलने वाला वाहन था I इस शास्त्र द्वारा शीघ्रः ही भविष्य फल जाना जा सकता है I शायद इसी कारण इसकी उपमा घोरे से दी गई हो
Reviews
There are no reviews yet.