प्रस्तुत पुस्तक में स्त्री से संबंधित ज्योतिष एवं सामुहिक योगों की विस्तृत विवेचना की गई है । इस पुस्तक में विभिन्न प्रकार के ज्योतिष योगों की अठारह अध्यायों से क्रमबद्ध करके व्याख्या की गई है । उदाहरणों के माध्यम से विभिन्न ज्योतिष योगों को प्रस्तुत करके इस पुस्तक में नवीनता लाई गई है । विभिन्न ज्योतिष के सिद्धान्त सूत्रों की आधुनिक परिवेश में व्याख्या करके विभिन्न प्रकार के सरल एवं उचित उपायों को भी दर्शाया गया है । इस पुस्तक को सरल भाषा में इसलिए प्रस्तुत किया गया है जिससे सभी मनुष्य ज्योतिष सिद्धांतों की आधुनिक परिवेश में
“कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से सटीक एव सारगर्भित भविष्यवाणियां कर सके । आशा है कि यह पुस्तक ज्योतिष जिज्ञासुओं के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होगी ।
Reviews
There are no reviews yet.