आज के युग में समय ने व्यक्ति को ज्योतिष जैसी विद्या के लिए भी केवल पुस्तकों पर ही निर्भर रहने को विवश कर दिया है। जैमिनि ज्योतिष पर हिन्दी में एक भी ग्रन्थ ऐसा उपलब्ध नहीं है जिसमें उदाहरण सहित सूत्रों की व्याख्या की गई हो। अंग्रेजी में केवल डॉ. बी वी रमन की पुस्तक में उदाहरण देकर इस विषय को समझाया गया है।
अभी तक मेरा अनुभव रहा कि ज्योतिष में विद्यार्थी ज्योतिष ग्रन्थों के अनुवाद में कोई रुचि नहीं लेते। किन्तु ज्योतिष में जैमिनि का प्रचार व प्रसार करने की मेरी इच्छा सदैव रही है।
भारतीय विद्याभवन में ज्योतिष विशारद की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रा श्रीमती जया भटनागर ने जैमिनि ज्योतिष में अनुसंधान कार्य करके अपना स्थान उत्तर भारत के उन गिने-चुने ज्योतिषियों में कर लिया है जो जैमिनि के आधार पर भविष्यवाणी करते हैं।
जैमिनि ज्योतिष में विशेष रुचि व उसमें प्रवीण होने के कारण डॉ. रमन की पुस्तक का हिन्दी अनुवाद जया भटनागर द्वारा हो, यह मेरी इच्छा इस पुस्तक के अनुवादित होने पर पूर्ण हो गई है।
मैं आशा करता हूँ कि इस पुस्तक के सुन्दर अनुवाद द्वारा उन्होंने हिन्दी जगत् के ज्योतिष प्रेमियों को लाभान्वित किया है। जया भटनागर ने हमसे ज्योतिष सीखकर यह पुस्तक एक अनुपम भेंट के रूप में हिन्दी जगत् को दी है जिससे वह हर्ष व बधाई की पात्रा हैं।
Reviews
There are no reviews yet.