समस्त बाधाओं को नष्ट करने वाले, सब प्रकार के वैभव को देने वाले, सब सुखों को देने वाले, ऐसे श्री राम को मैं बारम्बार नमस्कार करता हूँ।
जब प्रस्तुत पुस्तक की रचना की गई उस समय हमारे चेतन में वह लोग थे जो ‘ज्योतिष’ अथवा ‘सितारों की विद्या’ नाम से तो परिचित थे परन्तु इस बात से अनभिज्ञ थे कि इसको अपने प्रतिदिन के जीवन में किस प्रकार से उपयोग किया जाये। जब भी कोई घटना घटित हुयी या कोई भी आवश्यक निष्कर्ष निकालना हो तो वह बार-बार ज्योतिषियों के पास जाते हैं।
इस पंक्तियों से यह नहीं समझना चाहिये कि हम ज्योतिषियों की प्रधानता को कम कर रहे हैं। अपने कार्य में दक्ष व्यक्ति की कोई भी समानता नहीं है। परन्तु यदि घर के किसी व्यक्ति को सिर-दर्द हो अथवा मामूली चोट इत्यादि लगे तो हम उसे एनासीन, एसप्रो या कोई और दर्द निवारक दवा दे देते हैं अथवा कोई छोटी मोटी मल्हम-पट्टी इत्यादि कर देते हैं। हम बार-बार न तो डाक्टरों के पास दौड़ते हैं न ही एम्बुलैन्स बुलाते हैं, जब तक कि अत्यन्त आवश्यक न हो।
Reviews
There are no reviews yet.