अंक ज्योतिष के विभिन्न आयाम विश्व के अलग-अलग क्षेत्रों में प्राचीन काल से ही किसी न किसी रूप में विद्यमान रहे हैं । हमेशा से अंक ज्योतिष से जुड़े लब्धप्रतिष्ठ पुरोधाओं का मानना रहा है कि अंकों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव होता है तथा किसी खास समूह के अंक जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारे जीवन को सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं । हालाँकि विश्व के विभिन्न हिस्सों में भिन्न-भिन्न प्रकार की पद्धतियाँ प्रचलित हैं तथा उनके विश्लेषण का तरीका भी अलग-अलग है किंतु पाइथागोरस द्वारा प्रतिपादित पद्धति सर्वश्रेष्ठ है ।
अंक ज्योतिष के विभिन्न आयामों में पाइथागोरस, सेफेरियल, कीरो भारतीय वैदिक अंक ज्योतिष आदि प्रचलित हैं, परंतु हमने सभी पद्धतियों का गहन अध्ययन किया और पाया कि पाइथागोरस द्वारा विवेचित पद्धति सर्वोपयोगी एवं सर्वोत्कृष्ट है । ‘अंक ज्योतिष के रहस्य’ में हमने पाइथागोरस की ही पद्धति का अनुसरण किया है । हमने पाया है कि इस पद्धति के द्वारा भूत, वर्तमान एवं भविष्य का स्पष्ट आकलन किया जा सकता है । हमारे विगत वर्षों से दिए जा रहे आकलन एवं हमारी भविष्यवाणियाँ शत प्रतिशत सही रही हैं ।


 
     
     
     
    ![Ayur Jyotisham(Ayurveda Astrology)[MXP]](https://saptarishisshop.com/wp-content/uploads/2025/10/a7644d7d-3347-4d09-90aa-e5632d747f1f-1-300x300.jpeg) 
    












![Grha Aur Santaan in Hindi [VP] 1 Grha Aur Santaan in Hindi](https://saptarishisshop.com/wp-content/uploads/2023/09/Grha-Aur-Santaan-in-Hindi-100x100.png) 
                     
                    
Reviews
There are no reviews yet.